रामनगर (नैनीताल)। पूर्व सीएम हरीश रावत ने मालधन में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में कहा कि प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो मालधन का स्वरूप बदलेंगे और इसे आदर्श गांव बनाया जाएगा। मालधन को देहरादून से जोड़ने के लिए राजमार्ग बनाया जाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून में जनसभा करेंगे।
रावत ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने वन ग्रामों में बिजली पहुंचाई थी। उनकी सरकार ने मालधन के विकास को तेजी से मुख्यधारा तक लाने की कोशिश की थी लेकिन सरकार के तीन साल के कार्यकाल का आधा हिस्सा केदारनाथ आपदा की वजह अस्तव्यस्त हुए प्रदेश को पटरी पर लाने में ही निकल गया। इस बार कांग्रेस की सरकार आने पर यहां खेती के विकास के साथ उद्योगों को बढ़ावा देकर मालधन को विकसित किया जाएगा।