Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 6:30 pm IST

मनोरंजन

IPL देखने पहुंचे परिणीति और राघव से लोगों ने पूछ लिया शादी से जुड़ा सवाल, कपल ने दिया ऐसा रिएक्शन


बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी और रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। वहीं अब ये दोनों एक बार फिर से साथ नजर आये हैं। दरअसल, बीती शाम मोहाली स्टेडियम में दोनों को आईपीएल देखने पहुंचे थे। इसके बाद उनकी सगाई को लेकर अटकलें और भी तेज हो गई हैं।
बता दें कि बीती शाम, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग मैच को देखते हुए स्पॉट किया गया। उनकी इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग उनकी इस फोटो को जमकर शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर उनसे शादी की डेट पूछ रहे। मालूम हो कि इससे पहले ब्लैक में ट्विनिंग कर रहे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को डिनर डेट पर स्पॉट किया था। वहीं कुछ खबरों की मानें तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 13 मई को नई दिल्ली में सगाई करने वाले हैं। हालांकि इस खबर की भी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।