Read in App


• Thu, 2 May 2024 3:20 pm IST


पशुओं को सड़कों पर छोड़ा तो लगेगा तगड़ा जुर्माना, रामनगर नगर पालिका ने बनाया प्लान -


सड़कों पर आवारा घूम रही गायों और उनके स्वामियों के लिए नगर पालिका ने अभियान शुरू किया है. जिसके तहत संबंधित गाय स्वामी के खिलाफ चालान काटने के साथ-साथ अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. फिर भी वह नहीं माने, तो पालिका द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. दरअसल शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़क पर घूम रहे आवारा सांड और गायों का आतंक है. जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

आवारा पशुओं के खिलाफ लगातार नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी पशु स्वामी अपने पशुओं को खुला सड़क पर आवारा छोड़ रहे हैं, जो कि कहीं ना कहीं सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन रहे हैं. अब इसके खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने फिर से अभियान चलाना शुरू कर दिया है.