उधमसिंह नगर-विज्ञान दिवस पर बाजपुर रोड स्थित बीआरसी भवन में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के बैनर तले ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बीईओ आरएस नेगी ने विद्यालय स्तर पर छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और समझ को और विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्र विज्ञान को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं। संगोष्ठी में दैनिक जीवन में चली आ रहीं भ्रांतियों के पीछे विज्ञान के महत्व को समझाया गया।