Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Nov 2022 5:54 pm IST


पौड़ी एसएसपी ने की मासिक अपराध बैठक, दिए ये दिशा निर्देश


पौड़ी: एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद के सभी थानों और चौकी प्रभारियों के कार्यों को लेकर मासिक अपराध बैठक की. इस मौके पर एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत लॉ एंड ऑर्डर स्थापित को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसएसपी ने साफ किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा जिले में प्रोफेशनल पुलिसिंग की समाप्त होती प्रवृत्ति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा मौजूदा समय में प्रोफेशनल पुलिसिंग धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. जिसके लिये एसएसपी ने जनपद में अवैध शराब तस्करी, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार सप्लाई करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तथा गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.