उत्तराखंड में बाघ और गुलदार की धमक आम बात हो गई है. आए दिन गुलदार और बाघ लोगों को अपना निवाला बना रहे हैं. जिससे लोग काल के ग्रास बन रहे हैं. वहीं गुलदार और बाघ के हमलों से लोगों में खासा रोष भी देखने को मिल रहा है. वहीं ताजा वीडियो श्रीनगर गढ़वाल से सामने आया है, जहां बुगाणी रोड पर गुलदार चहलकदमी करता दिखाई दिया है. जिससे लोग खौफजदा हैं. साथ ही गुलदार दिखाई देने से लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. इससे पूर्व भी गुलदार आसान शिकार की तलाश में श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में घूमता दिखाई दिया था. वहीं स्थानीय लोगों ने गुलदार का वीडियो मोबाइल से बना लिया. स्थानीय लोग लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने की सूचना वन विभाग को दे चुके हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है. लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.