नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने आपदा के 103 प्रस्तावों के लिए बजट देने की मांग की है, ताकि आपदा प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।पालिकाध्यक्ष ने बताया पिछले वर्ष आई भीषण आपदा में नगर को भारी क्षति पहुंची है। सैकड़ों लोग आपदा से प्रभावित हुए। वहीं पेयजल लाइनें, मार्ग, रैलिंग आदि टूटने से अब तक संकट बना हुआ है। पालिका ने नगर से आपदा के लिए 103 प्रस्तावों को बनाकर शासन-प्रशासन को भेजा है, जिसमें अब तक बजट नहीं आया है। आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों को फिर से चिंता सताने लगी है। खतरे को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जल्द आपदा में बजट देने की मांग की है।