Read in App


• Mon, 15 Apr 2024 4:39 pm IST


धर्मनगरी में सातवें दिन रातभर हुई कालरात्रि की पूजा अर्चना


हरिद्वार : नवरात्र के सातवें दिन देवी के स्वरूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने माता के मंदिरों में पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की। मां मनसा देवी, चंडी देवी, सुरेश्वरी देवी, माया देवी समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंदिरों में विशेष पूजन भी हुआ।पंडित अमर शर्मा ने बताया कि मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम शुभंकरी भी है। मां कालरात्रि दुष्टों का नाश करने वाली हैं। दानव, दैत्य, राक्षस, भूत प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं। ये ग्रह बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं।