कैरीबियाई द्वीप बारबेडोस ऐसा पहला देश बना है, जिसने मेटावर्स में अपना दूतावास खोलने का फैसला किया है। मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया होगी। अमेरिकी कंपनी फेसबुक के प्रस्तावित मेटावर्स की इस समय दुनिया भर में चर्चा है। लेकिन इस वर्चुअल वर्ल्ड को तैयार करने की कोशिश में दूसरी कंपनियां भी जुटी हुई हैं।वेस्ट इंडीज के तहत आने वाले देश बारबेडोस ने एक ब्लॉकचेन आधारित प्लैटफॉर्म से करार किया है। ये कंपनी बारबेडोस का डिजिटल दूतावास स्थापित करेगी। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की मेटावर्स का निर्माण में अहम भूमिका है। मेटावर्स में डिजिटल दूतावास कायम करने के लिए औपचारिक करार करने वाला बारबेडोस पहला देश है।