स्वास्तिका मुखर्जी, पंकज त्रिपाठी के 'क्रिमिनल जस्टिस' के सीजन 3 में नजर आई थीं। स्वास्तिका जब भी परदे पर आती हैं तो अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कला' के प्रमोशन्स में बिजी हैं। प्रमोशन्स के दौरान ही एक बातचीत में स्वास्तिका ने अपने पुराने दिनों को याद किया था और खुलकर बात की थी। उन्होंने अपने फेक एमएमएस लीक कांड को लेकर भी खुलकर बात की थी।
अपनी नई फिल्म 'कला' के प्रमोशन के लिए सिद्धार्थ कनन के शो में आई स्वास्तिका मुखर्जी ने बातचीत के दौरान बताया कि एक फिल्म में उन्होंने सिंगल शराबी मदर का किरदार निभाया था, जहां कुछ ऱोमांटिक सीन्स भी थे। उन्हीं रोमांटिक सीन्स को MMS बताकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस कांड के बाद उनके रिश्तेदार इस बात को सच मान बैठे और उनके माता-पिता को शिकायत और तानों से भरे फोन करते थे। स्वास्तिका ने बताया, इस कांड के बाद उनका करियर लगभग खत्म होने की कगार पर आ गया था। स्वस्तिका ने कहा उनकी मां के पास हर दिन शिकायतों से भरे फोन आते थे। इस पर उनकी मां ने उन्हें सीधा कह दिया था, तुम ऐसी फिल्में क्यों नहीं कर सकती जो यू सर्टिफिकेट के साथ आती हैं, बच्चों के लिए बस काम कीजिए, तुम्हें शराबी के रोल क्यों करना है।