भुवनेश्वर : मेजबान भारतीय फुटबॉल टीम को शुक्रवार को यहां फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप में मोरक्को के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। लगातार दूसरे मैच में हार के साथ भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई। इससे पहले ग्रुप ए में मंगलवार को अमेरिका ने 8-0 से पराजित किया था।पहली बार विश्वकप में खेल रही मोरक्को की ओर से इल मदानी (50वां मिनट), यस्मीन जोउहिर (61वां मिनट) और चेरिफ जेनेह (90+1) ने गोल किए। भारतीय टीम को मेजबान के रूप में पहली बार फीफा विश्वकप में खेलने का मौका मिला। अब भारतीय टीम को अंतिम ग्रुप मैच में 17 अक्तूबर को ब्राजील से खेलना है। मोरक्को अभी क्वार्टर फाइनल की रेस में बनी हुई है। उसके तीन अंक हो गए हैं।