निजमुला घाटी के गांवों को यातायात से जोड़ने वाली बिरही-निजमुला सड़क रविवार रात को हुई भारी बारिश से जगह-जगह बंद हो गई। ऐसे में ग्रामीणों ने चमोली बाजार तक जाने के लिए लगभग चार किलोमीटर की दूरी पैदल नापी। चार किमी तक सड़क पर मलबा और बोल्डर आने से वाहनों की आवाजाही दिनभर ठप पड़ी रही। लोनिवि की ओर से जेसीबी मलबा हटाने में जुटी है।