Read in App


• Sun, 23 May 2021 8:23 am IST


कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए एसडीआरएफ ने पहुंचाई सामग्री


देहरादून : प्रतिदिन कोविड महामारी के कहर से पीड़ित परिजन शवों के साथ रायपुर श्मशान में पहुँचते हैं और दाह संस्कार करते हैं, जहां तक शव को पहुँचाने एवम दाह संस्कार करने में एसडीआरएफ पुलिस भी हर सम्भव प्रयास करती आ रही है। आपदा हो या महामारी, एसडीआरएफ ने लोगों के दुख को कम करने में उनका साथ दिया।उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ परिजनों के दुख को समझते हुए उनकी मदद कर रही है।


नए प्रयासों में बल के द्वारा ऐसे सामाजिक संगठन जो अलग अलग प्रकार से सहायता करना चाहते हैं लेकिन स्पष्ट पथ न होने से मदद नहीं कर पा रहे थे। एसडीआरएफ सभी शवों के धार्मिक रीति रिवाजों से दाह संस्कार के लिए दाह संस्कार सामग्री पहुँचा रही है, जिसमे बड़ी संख्या में दाह संस्कार के दौरान प्रयोग होने वाली सामग्री और हांडी, देहरादून स्थित रायपुर श्मशान घाट में पहुँचाई गयी है। अनेक परिजन जो धार्मिक रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार के लिए सामग्री के लिए भटक रहे थे और परेशान थे। उस दर्द को कम करने का यह प्रयास किया गया है। धार्मिक मान्यताओं के साथ अंतिम संस्कार के लिए पण्डितजनों से भी एसडीआरएफ के द्वारा इस कार्य मे सहयोग मांगा गया। जिस में आगे आकर सहयोग प्रदान करते हुए दीपक तिवारी और अतुल मिश्रा सभी शवों का रीति रिवाजों के साथ विधिक मान्यताओं से अंतिम संस्कार कर रहे हैं, प्रक्रिया के दौरान कोविड SOP गाइडलाइंस का भी पूर्णतः पालन किया जा रहा है।