Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Jun 2022 10:30 am IST


कांग्रेस उत्तराखंड में भी समापन की ओर है : कैलाश शर्मा


भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व चंपावत उपचुनाव के प्रभारी रहे कैलाश शर्मा  अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान कैलाश शर्मा ने कहा कि चंपावत उपचुनाव ने इतिहास रचा है, जिसमें कुल मतदान का 93 फीसदी जनमत भाजपा को मिला, जिससे भाजपा के प्रत्याशी ने 55 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को सबसे कम मत मिले हैं.कैलाश शर्मा ने कहा कि देश के साथ ही कांग्रेस उत्तराखंड में भी समापन की ओर है. चंपावत उपचुनाव में न कांग्रेस कही नजर आई न कांग्रेस के नेता. कांग्रेस इस चुनाव को लेकर कतई भी गंभीर नहीं थी. अगर वह गंभीर होती तो उसे अपने पूर्व के प्रत्याशी को ही मैदान में उतारना था, न कि नए प्रत्याशी को.