बागेश्वर-विधानसभा चुनाव शुरू होने में भले ही अभी समय हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी तेज हो गई है। इसका नजारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 20 मई को लगे रक्तदान शिविर पर दिखा। इसमें जिला सोशल मीडिया प्रभारी पर जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव को अलग-अलग रिपोर्ट भेजने का आरोप लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे अनुशासनहीनता और कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने वाला बताते हुए विरोध जताया। वहीं जिलाध्यक्ष ने भी मामले का संज्ञान लेने की बात कही है।