पौड़ी: हिमालयन फाउंडेशन द्वारा थलीसैंण के जसपुर गांव में सेब, नाशपती, अखरोट के 30 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। संस्था पिछले लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में पौध रोपण का काम कर रही है। जसपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिमालयन फाउंडेशन के सदस्यों ने सेब, नाश्पती, अखरोट के पौधे रोपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पिछले लंबे समय से काम किया जा रहा है। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया जाए।