Read in App


• Mon, 26 Apr 2021 9:01 am IST


कोविड केयर सेंटर में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश


रुद्रप्रयाग-जिलाधिकारी ने रविवार को अगस्त्यमुनि पहुंचकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने खेल विभाग के कांपलेक्स में स्थापित कोविड-19 केयर सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट व कांपलेक्स की ऊपरी मंजिल के दोनों हॉल में बेड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरईएस के अधिशासी अभियंता को दो दिन में जरूरी कार्यों के साथ शौचालयों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ को प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन सिलिंडर लगाने को कहा। जिससे किसी भी मरीज को भर्ती करने के बाद उसे कोई दिक्कत न हो। डीएम ने नगर पंचायत को कोविड केयर सेंटर की नियमित साफ-सफाई करने को कभी कहा। इस मौके पर एसडीएम बृजेश तिवारी, सीएमओ डा. बीके शुक्ला, आरईएस के ईई श्रीपति डोभाल, खेल अधिकारी महेशी आर्य, ईओ हरेंद्र चौहान आदि थे।