नैनीताल : सरोवर नगरी नैनीताल में नए साल और क्रिसमस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ होटल कारोबारियों ने भी तैयारी कर ली है. होटल कारोबारी नैनीताल को दुल्हन की तरह सजाने में जुटे हुए हैं. ताकि पर्यटकों का क्रिसमस व नए साल के मौके पर भव्य स्वागत किया जा सके. सरोवर नगरी नैनीताल क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर तैयार होने लगी है. नैनीताल में कोरोना के बाद क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों के स्वागत के लिए नैनीताल के होटल कारोबारी भी तैयार होने लगे हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट का कहना है कि पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल एसोसिएशन नैनीताल द्वारा शहर को दुल्हन की तरह सजाने के साथ ही नए साल के मौके पर शहर की माल रोड पर संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा शहर के अन्य होटल कारोबारी भी क्रिसमस और नए साल को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.