Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Jan 2023 1:00 pm IST

नेशनल

बजट सत्र के पहले दो दिन नहीं होगा शून्यकाल और प्रश्नकाल, एक फरवरी को सीतारमण पेश करेंगी बजट...


31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के पहले दो दिन संसद के दोनों सदनों में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा। 

संसदीय बुलेटिन के मुताबिक, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। वहीं बजट सत्र के दूसरे दिन ,एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में केंद्रीय बजट को पेश करेंगी। 

बुलेटिन में ये भी कहा गया है कि, शून्यकाल के दौरान उठाए गए अत्यावश्यक सार्वजनिक महत्व के मामले 2 फरवरी 2023 से उठाए जाएंगे। दो फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में जवाब देंगे। 

बजट की बात करें तो, बजट सत्र दो हिस्सो में पहला 13 फरवरी तक, जबकि  दूसरा भाग 13 मार्च को अवकाश के बाद 6 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान अन्य विधायी व्यवसाय भी सरकार उठाएगी।