Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 May 2023 7:07 pm IST


पौड़ी में प्रशासन ने हाईवे से हटाया अतिक्रमण


पौड़ी : शुक्रवार को राजस्व प्रशासन ने पौड़ी मुख्यालय में अतिक्रमण हटाना शुरू किया। पौड़ी-कोटद्वार रोड पर एक स्कूल के रैलिंग को हटाया गया। रैलिंग एनएच की जमीन पर बनी थी। वहीं एक भवन स्वामी ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटाया। प्रशासन ने इससे पहले अवैध रूप से अतिकमण कर बनाए गए धर्मस्थलों को हटाने का काम किया था। इसके बाद अब चिह्नित अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।पौड़ी के तहसीलदार यशवीर सिंह ने बताया कि अतिक्रमण पहले से चिह्नित था। गुरुवार से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। कोटद्वार रोड पर सेंट थॉमस स्कूल की रैलिंग जेसीबी के मदद से हटा दी गई है। जबकि पास में ही एक भवन स्वामी ने अपनी बाउंड्री वाल स्वयं ही हटानी शुरू कर दी है। तहसीलदार के मुताबिक चिह्नित सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। टीम में राजस्व निरीक्षक संजय नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक गौरव लिंगवाल, कुलदीप और मनोज कुमार आदि भी शामिल रहे।