IDPL के ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने दी सेना के इंजीनियरों को बधाई
वर्षो से बंद पड़े आईडीपीएल के ऑक्सीजन प्लांट को सेना के इंजीनियरों द्वारा कड़ी मेहनत के बाद शुरू किए जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इंजीनियरों की टीम का फूल मालाओं से सम्मान किया। विधानसभा अध्यक्ष ने आईडीपीएल स्थित ऑक्सीजन प्लांट पहुंच कर सेना के इंजीनियरों की हौसला अफजाई की। साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क एवं आयुर्वेदिक कोरोनिल किट भी वितरित की।विधानसभा अध्यक्ष को अपने बीच पाकर एवं सम्मानित होने पर सेना के इंजीनियरों में गजब का उत्साह देखने को मिला।