कोरोना महामारी एक बार फिर से अपने पैर पसार रही है । आपको बता दें, कि बीते 24 घंटो में उत्तराखंड के 186 नए मामले सामने आए है । जबकि एक की मौत हो गई है । गौर करने वाली बात यह है कि 186 में 65 मामले राजधानी देहरादून से है । जबकि जबकि, हरिद्वार में 58, नैनीताल में 14, टिहरी में 18, अल्मोड़ा और पौड़ी में पांच-पांच, बागेश्वर में एक, चमोली में चार, रुद्रप्रयाग में तीन, ऊधमसिंह नगर में सात और उत्तरकाशी में छह मरीज सामने आए हैं। वहीं राहत भरी बात यह है कि चंपावत और पिथौरागढ़ में एक भी मरीज सामने नहीं आया है।