Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 6:49 pm IST


87 ग्रामसभाओं में पहुंची आइवरमैक्टीन दवाई


पौड़ी-कल्जीखाल ब्लाक की सभी 87 ग्रामसभाओं में खण्ड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश भारद्वाज के माध्यम से आइवरमैक्टीन की दवाई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी गयी है । जिन्हें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ग्रामीणों को वितरित की जा रही है। वही ग्रामसभा प्रधानों को प्रत्येक ग्रामसभा में बीस कोरोना किट दिये गये है जो कोरोना के लक्षण आने वाले ग्रामीणों को दिये जायेंगे । बीडीओ सत्य प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि कल्जीखाल में एक लाख तिरेपन हजार सात सौ आइवरमैक्टीन दवाई प्राप्त हुयी थी जिन्हें सभी 87 ग्रामसभाओं में आंगनबाड़ी के माध्यम से ग्रामीणों को दे दी गयी है । वही शेष दवाईयां गांव में लौटने वाले प्रवासियों को दी जायेगी । साथ ही प्रत्येक ग्रामसभा में ग्राम प्रधान को कोरोना लक्षण वाले मरीजों के लिए बीस कोरोना किट दिये गये है और अवश्यकता पड़ने पर और भी दिये जायेंगे।