Read in App


• Sat, 2 Jan 2021 6:26 pm IST


राज्य में आज 263 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई


उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बड़ रहे हैं । आज शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट जारी कर दी है ।राज्य में आज 263 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ।उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 91544 पहुंच चुका है और अभी तक 84461 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 4364 केस अभी तक एक्टिव है ।राज्य में अभी तक 1522 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है ।


आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर 


देहरादून – 73

नैनीताल – 65

हरिद्वार – 27

यूएसनगर – 23

पिथौरागढ़ – 14

पौडी – 13

उत्तराकाशी – 11

टिहरी – 09

चमोली – 09

बागेश्वर – 06

रुद्रप्रयाग – 05

चंपावत – 04

अल्मोड़ा – 04