मुनस्यारी विकासखंड के तल्ला जोहार के गिन्नी ग्राम पंचायत के लोग सड़क नहीं होने से परेशान हैं। पूर्व विधायक निधि से गांव के लिए 10 वर्ष पूर्व सड़क स्वीकृत हुई थी लेकिन आज तक सड़क गांव नहीं पहुंच पाई है। 10 साल बाद भी गांव तक सड़क नहीं पहुंचने से लोग तीन किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर मरीज को डोली से अस्पताल पहुंचाने के लिए मजबूर हैं। अब तक कई मरीजों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई है। ग्रामीणों ने शीघ्र गांव के लिए सड़क नहीं पहुंचाने पर आगामी चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
गिन्नी गांव के लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता कमल राजन का कहना है कि सड़क नहीं होने का खामियाजा आपातकाल के दौरान भुगतना पड़ता है। सर्वाधिक दिक्कत बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में होती है।