पौड़ी: उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) के अंग्रेजी वर्ग में डांग निवासी अंकित चौहान ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। मूल रूप से ब्लाक खिर्सू के निवासी श्रीकांत सिंह और सुंद्रा देवी के बेटे अंकित ने अंग्रेजी प्रवक्ता संवर्ग में 200 में 171 अंक हासिल किए हैं। श्रीकांत वर्तमान में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में कार्यरत हैं। अंकित की पांचवीं तक की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय जलेथा से हुई है। इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश, मेघालय और नागालैंड से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर से स्नातक व स्नातकोत्तर और बीएड करने के बाद वह दो साल से जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में अनुबंध में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय दादा सुरेंद्र सिंह, दादी कांति देवी, माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि लगन के साथ की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है।