इन दिनों एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स की माने राजीव और उनकी पत्नी चारू असोपा ने अलग होने का फैसला लिया है।
इन दिनों कपल के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है इन सब के बीच राजीव ने पति चारू के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख हर कोई कंफ्यूज है।
दरअसल, राजीव ने इंस्टाग्राम पर पति चारू के साथ एक सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में राजीव और चारू स्माइल करते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को देख कपल के फैंस काफी खुश हो गए हैं। राजीव के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रह हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों को देखकर अच्छा लगा। आपको बता दें कि साल 2019 में राजीव और चारू ने शादी की थी। इनकी एक बेटी है , जिसका नाम जियाना भी है।