Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 12:08 pm IST


डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मांगों को लेकर हड़ताल की दी चेतावनी


उत्तरकाशी- डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद उत्तरकाशी से जुड़े फार्मासिस्टों ने 18 सूत्री मांगों को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। फार्मासिस्ट 15 दिनों से मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं। मंगलवार से फार्मासिस्टों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का चेतावनी दी है।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ फार्मेसी संवर्ग का पुनर्गठन करने, सेवा नियमावली पदोन्नति के पदों पर डीपीसी ना होना, पोस्टमार्टम भत्ता, प्रोन्नति के पदों का वेतनमान, एसीपी की पूर्व व्यवस्था लागू करने, गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने सहित 18 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर डटे हैं। सोमवार को डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जिला अस्पताल में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।