Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jul 2023 9:00 pm IST


बोल्डर आने से बंदरकोट में बंद हुआ गंगोत्री हाईवे, रास्ते में डेढ़ घंटे फंसे रहे वाहन


उत्तराखंड में आज बुधवार को भी मौसम खराब बना हुआ है। बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर आने से बंदरकोट में रास्ता बंद हो गया। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन फंस गए। करीब डेढ़ घंटे बाद बीआरओ ने हाईवे खोलकर वाहनों की आवाजाही को सुचारू करवाया।बता दें कि आज उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत जिले के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।