हल्द्वानी: कांग्रेस के नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल का हल्द्वानी में जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के स्वागत में पूरे शहर में कांग्रेसियों ने भव्य जुलूस निकाला, जहां उनका फूल माला ढोल-नगाड़े से भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि पार्टी ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है और वो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से जोड़ने का काम किया जाएगा. जिससे कांग्रेस को मजबूती मिले. वहीं आगामी लोकसभा, निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूती मिल सके.वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई बेरोजगारी आम जनता की समस्या बनी हुई है, ऐसे में अब कांग्रेस पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. जिससे जनता को सरकार की असलियत का पता चल सके. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं, जिससे इस सरकार को उखाड़ फेंका जा सके.