दिल्ली
से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार की दोपहर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश
को गिरफ्तार किया है । कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने
मुठभेड़ के जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है, उनपर Blued
App के जरिए युवकों से दोस्ती कर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम
देने का आरोप है ।
पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन, बाइक, तमंचा और नकदी बरामद की है । पुलिस बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में
जुटी है । कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके
में शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं । पुलिस को ये भी
सूचना मिली थी कि Blued App के माध्यम से ये बदमाश युवकों से
दोस्ती कर लूटपाट करते हैं और राहगीरों से मोबाइल फोन और चेन स्नेचिंग करते हैं ।