ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान एक बार फिर हिंसा हुई। जिसके मद्देनजर शनिवार को संबलपुर में अगली सूचना तक कर्फ्यू लगा दिया गया।
मौजूदा स्थिति की बात करें तो संबलपुर एसडीएम ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144(1) के तहत कर्फ्यू घोषित कर दी है। नगर थाना, धानुपाली थाना, खेतराजपुर थाना, ऐंथापाली थाना, बरेईपाली थाना एवं संबलपुर के सदर थाना क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति या समूह को तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।
हालांकि, आपात स्थिति में लोगों को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीदने की इजाजत है। इसके अतिरिक्त, जिला मुख्यालय अस्पताल में चिकित्सा आपात स्थिति के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की गई है और नागरिक इस हेल्पलाइन नंबर 7655800760 पर संपर्क कर सकते हैं।