ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में आर्य नगर इलाके में गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. महिला बार-बार टंकी से छलांग लगाने की धमकी दे रही थी. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शांत कर उसे नीचे उतारने की कोशिश की.
पुलिस ने बताया कि महिला का नाम रेशमा है, जो आर्यनगर के राजीवनगर में किराए के मकान में रहती है. महिला मूल रूप से यूपी के बिजनौर जिले की रहने वाली है. पुलिस को मुताबिक गुरुवार दोपहर को उन्हें जानकारी मिली कि रेशमा नाम की महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई है और छलांग लगाने की धमकी दे रही है.