Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Apr 2023 10:34 am IST


उत्तराखंड के पर्यटन गतिविधियों वाले शहरों के लिए पार्किंग निर्माण का बजट जारी


उत्तराखंड में यात्रा मार्ग और प्रमुख पर्यटन गतिविधियों वाले शहरों में सरकार ने पार्किंग निर्माण का बजट जारी कर दिया है। इसके लिए कुल 14 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। उत्तराखंड सरकार शहरों में जाम की समस्या से निपटने के लिए पार्किंग पर जोर दे रही है। इसके तहत करीब डेढ़ सौ नई पार्किंग के विकल्प तलाशे जा रहे हैं।इसमें मल्टीस्टोरी, ऑटोमैटिक, टनल पार्किंग के विकल्प शामिल हैं। इसी क्रम में शुरुआती चरण में डेढ़ दर्जन पार्किंग के लिए बजट जारी कर दिया गया है। इस बजट से कुछ में तत्काल काम शुरू होना है, जबकि कुछ जगह अभी डीपीआर बनाई जानी है। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास परिषद ने इसके लिए विभिन्न जिला विकास प्राधिकरणों को कुल 14.23 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं।

किसे कितना मिला

पिथौरागढ़  (विभिन्न स्थानों पर डीपीआर) - 85 लाख
चम्पावत (नगर पालिका क्षेत्र में) - 1.28 करोड़ 
टनकपुर (चम्पावत)- 59.35 लाख
बागेश्वर  (विभिन्न स्थानों पर डीपीआर) - 53.16 लाख
गैरसैंण (चमोली) - 1.18 करोड़
यमुनोत्री मार्ग (उत्तरकाशी)- 1.80 करोड़ 
गौचर (चमोली) - 85.61 लाख
पौड़ी ( विभिन्न स्थानों पर) - 4.42 करोड़
चमोली ( विभिन्न स्थानों पर) - 1.52 करोड़
उत्तरकाशी (टनल पार्किंग की डीपीआर) - 77.97 लाख
रविग्राम (चमोली) - 23.66 लाख 
आदिबद्री (चमोली) - 16.70 लाख