Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 31 Mar 2022 1:59 pm IST


आदिबदरी के विकास की जताई उम्मीद


पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री चुने जाने पर लोगों ने आदिबदरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा साकार होने व क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताई। धामी ने गत नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर भराड़ीसैंण में आदिबदरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की थी, अब उनकी घोषणा के धरातल पर उतरने की उम्मीद जगी है। नरेंद्र चाकर, बलवंत नेगी ने कहा कि तहसील मुख्यालय होते हुए भी यहां पर एलोपैथिक चिकित्सालय नहीं है। सीएम से लोग इस समस्या के समाधान की उम्मीद रखते हैं। क्षेपंस नवीन बहुगुणा ने कहा कि तहसील में उच्च शिक्षा की कोई सुविधा नहीं है। आदिबदरी मंदिर समिति के महासचिव गैंणा सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा, नवीन खंडूड़ी, विजय चमोला, नरेश बरमोला ने कहा कि युवा सीएम के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी।