यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली एक महिला ने करीब डेढ़ लाख रुपये में iPhone 13 Pro Max खरीदा था, लेकिन उसे जो पैकेट डिलिवर किया गया उसमें करीब 76 रुपये का Liquid Soap निकला. पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने इस फोन को बुक करते समय अगले दिन डिलिवरी का ऑप्शन चुना था, लेकिन सामान 2 दिन बाद आया. डिलिवरी बॉय ने तय समय वाले दिन फोन करके कहा था कि वह जाम में फंस गया है ऐसे में आज डिलिवरी नहीं कर पाएगा. यही नहीं डिलिवरी बॉय ने दूसरी बार में भी सीधे यह पैकेट नहीं दिया. उसने घर के दरवाजे की पिक्चर क्लिक की और रिपोर्ट भेज दिया कि घर पर कोई नहीं था, जबकि उस समय वह घर पर ही थीं. काफी जद्दोजहद के बाद जब महिला को पैकेट मिला तो वह भी गलत, अब महिला ने शॉपिंग वेबसाइट के खिलाफ शिकायत दी है.