Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Mar 2023 4:37 pm IST


PM मोदी भी हैं 14 साल के आदित्य की आवाज के मुरीद, दिव्यांग होने के बावजूद कर चुके हैं 500 स्टेज शो


कहते हैं कि इस धरती पर रहने वाला हर इंसान बेहद ख़ास होता है। कोई पढ़ाई में तेज होता है तो कोई खेल-कूद में। कोई मधुर आवाज का मालिक होता हैं तो कोई  शानदार डांस करता है। कहने का मतलब ये है कि हर किसी के अंदर कोई न कोई ऐसी प्रतिभा होती है जो उसे  स्पेशल बनाती है। ऐसी ही एक स्पेशल प्रतिभा के धनी हैं 14  साल के आदित्य। वैसे तो आदित्य दिव्यांग हैं लेकिन बेहतरीन गायक हैं। दरअसल, हड्डियों में दिक्कत होने की वजह से आदित्य का शारीरिक विकास नहीं हो पाया।
इसके  बावजूद उन्होंने  हार नहीं मानी और  संगीत को अपनी ज़िंदगी बना ली। आदित्य की आवाज इतनी प्यारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनके मुरीद हो गए हैं। पीएम मोदी ने एक बार आदित्य के लिए ट्वीट किया और  लिखा है- आदित्य सुरेश, हमें गर्व है, आपने जो हिम्मत दिखाई है, वो बहुत ही सराहनीय है, हड्डियों में दिक्कत होने के बावजूद आप हताश नहीं हुए, आपने संगीत को अपनी ज़िंदगी बना ली।' उन्होंने आगे लिखा- करीब 500 से अधिक कार्यक्रमों में  प्रोग्राम में शामिल होकर आपने कई लोगों को प्रभावित किया है और मिसाल कायम की है। प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर कई लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।  एक यूज़र ने लिखा - वाकई में इस बच्चे से काफी खुश हूं, इस बच्चे ने पूरे देश को एक प्रेरणा दी है।