बागेश्वर के गांव वाछम में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार मकान जलकर खाक हो गये। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सारा सामान भी जल गया। वहीं इस आग में 6 माह की बच्ची घर में फंस गई थी, जिसे उसके पिता ने जान जोखिम में डालकर बचाया। ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने गांव जाकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।