हिमालय प्लांट बैंक व श्याम स्मृति वन शोधार्थी छात्र-छात्राओं को अपनी ओर आकर्षित करने लगा है। राज्य के चार विश्वविद्यालयों के 40 शोधार्थियों ने यहां उच्च हिमालय की वनस्पतियों सहित औषधीय पौधों का अध्ययन किया। कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ के प्रधान वैज्ञानिक डा. सीएस राघव के नेतृत्व में ग्राफिक एरा विवि, उत्तरांचल तकनीकी, क्वांटम तथा देवभूमि विश्वविद्यालय के शोधार्थी हिमालय प्लांट बैंक व श्याम स्मृति वन पहुंचे। केवीके के प्रधान वैज्ञानिक डा. राघव ने हिमालय प्लांट बैंक व श्याम स्मृति वन के संस्थापक पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल के प्रयासों की सराहना की। केवीके के उद्यान विशेषज्ञ डा. पंकज नौटियाल ने कहा कि श्याम स्मृति वन वनस्पति विज्ञान के शोधार्थियों के लिए प्रयोगशाला से कम नहीं है।