उर्वशी रौतेला इन दिनों बॉलीवुड की बजाय साउथ सिनेमा में ज्यादा एक्टिव हैं। उनकी साउथ फिल्म 'द लीजेंड' भले ही दर्शकों को पसंद न आई, लेकिन तेलुगू फिल्मों के गानों में उन्होंने अपनी प्रजेंस हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। एक्ट्रेस उर्वशी की झलक अखिल अक्किनेनी की हालिया रिलीज फिल्म 'एजेंट' में भी देखने को मिल रही है।
वही हाल ही में उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 में देखा गया था, जहां उन्होंने अपनी गोल्डन ड्रेस से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था।
अभिनेत्री की तस्वीरें अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस का रॉयल लुक नजर आ रहा है। उनकी गोल्डन कलर की बेशकीमती ड्रेस भी देखते ही बन रही है।
बता दें उर्वशी रौतेला ने इस ड्रेस को डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के एक्सक्लूसिव कलेक्शन से चुना था। सोने सी चमकने वाली इस ड्रेस को एक्ट्रेस ने बेज धोती-स्टाइल वाली स्कर्ट के साथ पेयर किया था।