हरिद्वार : काले धंधों से अर्जित की गई नौ गैंगस्टरों की नौ करोड़ 60 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के बाद अब नशा माफिया हरिद्वार पुलिस के रडार पर आ गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने हिस्ट्रीशीटर सत्तार सहित सात बड़े नशा माफिया के बैंक खातों को फ्रीज कर करोड़ों रुपये की चल संपत्ति जब्त कर दी है। अचल संपत्ति की रिपोर्ट विदेशी मुद्रा छल साधक (संपत्ति समपहरण) नई दिल्ली के एडीशन डायरेक्टर को भेज दी है। चल और अचल संपत्ति करीब 2.36 करोड़ की आंकी गई है। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जहरीला नशा सप्लाई कर करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा है। बुधवार को नौ गैंगस्टरों की 9.60 करोड़ 65 हजार की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई। बृहस्पतिवार को नशीली दवाएं, स्मैक, चरस की तस्करी करने वाले सात बड़े नशा माफिया को चिन्हित करते हुए संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसमें चल संपत्ति जब्त कर बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी कर चल-अचल संपत्ति जोड़ने वाले आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। काले धंधे से अर्जित संपत्ति की जब्त की जा रही है। संपत्ति की रिपोर्ट तस्कर और विदेशी मुद्रा छल साधक (संपत्ति समपहरण) नई दिल्ली के एडिशनल डायरेक्टर को भेजी जा रही है। बृहस्पतिवार को सातों माफिया की अचल संपत्ति कर रिपोर्ट एडिशनल डायरेक्टर को भेज दी है।