शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार ने जेलों और केंद्रीय जांच एजेंसियों का निजीकरण कर दिया है। राउत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए और 'पार्टी की विचारधारा से कोई संबंध नहीं' रखने वाले भाजपा नेता हर दिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं।