टिहरी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में उच्च माध्यमिक भौतिक विज्ञान शिक्षण में पाठ्यक्रम आधारित गतिविधियों का समावेशन विषय पर पांच दिवसीय राज्य स्तरीय भौतिक विज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने किया। कार्यशाला में तत्परता से प्रतिभाग करने की अपील करते हुए कहा कि छात्रों तक कार्यशाल का लाभ पहुंचायें।कार्यशाला के दूसरे दिन प्राचार्य डंडरियाल ने बताया कि डायट नई टिहरी को एससीईआरटी उत्तराखण्ड ने राज्य स्तर पर भौतिक विज्ञान उत्कृष्टता संसाधन केंद्र बनाया गया है। कार्यशाला 24 सितंबर तक चलेगी। जिसमें राज्य के सभी जनपदों से भौतिक विज्ञान के दो-दो प्रवक्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में पूर्ण मनोयोग के साथ भौतिक विज्ञान की गतिविधियों को सीखने तथा छात्रों तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यशाला में भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रम के अंतर्गत चिह्नित कठिन सम्बोधों पर चर्चा, कठिन सम्बोधों का प्रायोगिक प्रदर्शन तथा नवाचारी शिक्षण अधिगम कौशल व गतिविधियों को साझा किया जायेगा।