Read in App


• Sat, 18 May 2024 6:26 pm IST


पिथौरागढ़ में 10पशु चिकित्सक मिलने की उम्मीद


पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद सीमांत जिले को 10 पशु चिकित्सक मिलने की उम्मीद है। इन चिकित्सकों की तैनाती दूरस्थ अस्पतालों में की जाएगी।पशुपालन विभाग में 31 पशु चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष विभाग में 15 ही चिकित्सक तैनात हैं। 16 पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। इसके चलते विकास खंडों के दूरस्थ क्षेत्रों में पशुपालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पंकज जोशी ने बताया कि निदेशालय को रिक्त पदों की सूची भेजी गई है। उन्होंने बताया कि नए पशु चिकित्सक मिलने के बाद दूरस्थ अस्पतालों में इनकी तैनाती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मुनस्यारी, सेरा, मदकोट, तेजम, नाचनी, थल, अस्कोट, भागीचौरा, बरम, जौलजीबी, झूलाघाट, चोरपाल, बेड़ीनाग अस्पतालों में चिकित्सक नहीं हैं। डॉ. जोशी ने बताया कि इस वर्ष सभी पशुओं को लंपी, खुरपका-मुंहपका, पेचिश आदि के टीके समय पर लगाए गए हैं।