Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 7:50 pm IST


सीएम तीरथ ने डीएच बौराड़ी व कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण


टिहरी-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण किया। यहां पर सीएमओ सहित जिला प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर आक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिये। सीएम ने टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम में जिला प्रशासन के संचालित 450 बेड युक्त कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पीपीई किट पहन कर कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना। मरीजों से अपील की, कि घबरायें नहीं, सरकार उनके साथ है।