Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 8:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

चीन WHO की आंखों में भी झोक रहा है धूल, ऐसे छुपा रहा कोरोना संक्रमण और मौतों का आंकड़ा


दुनिया के साथ-साथ चीन अब WHO की आंखों में भी धूल झोकने लगा है। कोरोना के आंकड़ों को दुनिया से छुपाने के लिए चीन ने दैनिक मामलों को साझा करना बंद कर दिया। 

वहीं अब चीन ने कोरोना का सच छुपाने के लिए चीन ने डॉक्टरों पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है। चीन में डॉक्टरों को एडवाइजारी जारी की गई है कि वे मौत के कारण को कोरोना की वजह से लिस्टेड न करें। बताया जा रहा है कि, एक ग्रुप चैट के दौरान डॉक्टरों को कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर चेतावनी जारी की गई है। 

नई एडवाइजरी के तहत डॉक्टरों से कहा गया है कि, वे मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मौत के प्राथमिक कारण को श्वसन विफलता न लिखें। बता दें, देश में बढ़ती मृत्यु दर के बाद भी चीन ने कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को 5000 से थोड़ा अधिक रखा है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन पर अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों, कोरोना से होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाया है।