लाल इश्क’, ‘लाडो’ और ‘उड़ान’ जैसे पॉपुलर सीरियल्स का हिस्सा रहीं विन्नी अरोड़ा ने बीते कुछ सालों से छोटे पर्दे से दूरी बना ली है। दरअसल, एक्ट्रेस ने पिछले साल एक बेटे को जन्म दिया था। इन दिनों वह अपने पति और अभिनेता धीरज धूपर और बेटे जैन धूपर के साथ गोवा में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में, विन्नी ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी दो तस्वीर शेयर की है।
दोनों ही फोटोज में वह पिंक कलर की बिकिनी पहन हुए दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने डिलीवरी से पहले और बाद की तस्वीरों को एक कोलाज बनाकर अपलोड किया है। एक फोट में वह बिकिनी पहन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं, तो दूसरी में वह अपने बेटे जैन को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। विन्नी ने फोटो कोलाज शेयर कर कैप्शन में लिखा, “रात कितनी तेजी से बदलती है।'