Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Jan 2023 3:00 pm IST


श्रीनगर-पौड़ी पंपिंग पेयजल योजना की पाइप लाइन लीक, पहाड़ी से भूस्खलन शुरु


पौड़ी ( श्रीनगर ) : धोबीघाट में श्रीनगर-पौड़ी पंपिंग पेयजल योजना की लाइन फटने से पानी का रिसाव हो रहा है. पानी रिसाव होने से पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा है. अगर समय रहते पानी का लीकेज नहीं रोका गया तो भूस्खलन से आया मलबे से पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बाधित होने का खतरा है.श्रीनगर से अलकनंदा नदी के पानी को लिफ्ट कर पौड़ी शहर में जलापूर्ति की जाती है. लगभग 30 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पहाड़ियों से होकर गुजरती है. योजना के पाइप अक्सर फट जाते हैं. जिससे जगह-जगह पानी बहने लगता है. जिसके चलते खड़ी चढ़ाई से गुजर रही पाइप लाइन पर पानी का प्रेशर कम हो जाता है. जिसका सीधा असर पौड़ी की जलापूर्ति पर पड़ता है.पिछले एक हफ्ते से धोबीघाट और खंडाह में तीन स्थानों पर पाइप लाइन फटने से पानी का रिसाव हो रहा है. खंडाह में फिलहाल लीकेज बंद हो गया है. धोबीघाट मेंं अभी भी लाइन की मरम्मत नहीं हुई है. यहां इतनी भारी मात्रा में पानी लीक हो रहा है जिससे काफी बड़े हिस्से में पानी के कारण भूस्खलन की परेशानी बढ़ गई है. भूस्खलन से आधा दर्जन चीड़ के पेड़ जड़ समेत उखड़ चुके हैं. इस स्थान के ठीक नीचे पौड़ी राजमार्ग है. ऐसे में भूस्खलन से राजमार्ग पर गुजरने वालों को खतरा हो सकता है. कभी भी पूरा का पूरा पहाड़ सड़क पर आकर वाहनों में गिर सकता है.