Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 10:47 am IST

अपराध

दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज


चम्पावत: विकास खंड लोहाघाट के पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो लोगों का आपसी विवाद थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल जितेंद्र सिंह गब्र्याल ने बताया कि मडलक सेलपेडू निवासी पूर्णानंद पंत और मजपीपल मडलक निवासी पुष्कर बोरा के बीच गुरुवार को किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। इस बीच दोनों पक्षों में गाली गलौच और मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 406 के तहत क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है।