Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Nov 2021 2:43 pm IST


श्री श्याम सुंदर मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर निकली शोभायात्रा


देहरादून। श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर से कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुबह पांच बजे से बैंड बाजे एवम राधा कृष्ण की सुंदर झांकी के साथ प्रभात फेरी शोभा यात्रा के रूप में निकाली गई।

कैंट विधायक हरबंस कपूर ने धर्म धवज की पूजा कर आशीर्वाद लिया। भजन गायकों तेजेंद्र हरजाई, भूपेन्द्र चड्ढा, चंद्र मोहन आनंद, गोविंद मोहन, प्रेम भाटिया, कपिल गोगिया, हेमा मकोल, डाली रानी ने बांके बिहारी लाल तेरी जय होवे.., लुटा दिया भंडार राधा रानी ने.., कर दिया मालोमाल राधा रानी ने.., नाम लेने से तर जायेगा.., श्याम प्यारे ने ऐसा रंग डाला कि रंग कोई चढ़ता नहीं.., पता नही कैसे लग जाती है खबर श्याम चले आते है भक्तों के घर.., सुंदर भजन सुनाकर भक्ति रस में डूबो दिया। गली गली में भक्तों ने प्रभात फेरी का फूलों की वर्षा, प्रसाद वितरण कर स्वागत किया।